लखनऊ | विशेष संवाददाता
UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सवर्ण वर्ग के छात्रों में खुशी की लहर देखने को मिली। कोर्ट के फैसले के समर्थन में छात्रों ने हजरतगंज चौराहे पर एकत्र होकर जश्न मनाया और एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की।
छात्रों का कहना था कि UGC के नए नियम उनके अनुसार भेदभावपूर्ण थे और इससे सामान्य वर्ग के छात्रों के अधिकारों पर असर पड़ता। सुप्रीम कोर्ट के इस अंतरिम फैसले को उन्होंने न्याय की जीत बताया।
जश्न के दौरान छात्रों ने नारेबाजी भी की और कहा कि जब तक अंतिम फैसला नहीं आ जाता, तब तक वे अपनी मांगों को लोकतांत्रिक तरीके से उठाते रहेंगे। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि कोर्ट के फैसले से छात्रों में एक नई उम्मीद जगी है।
फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और UGC से इस मामले में जवाब मांगा है, वहीं छात्रों की नजरें अब आने वाली सुनवाई पर टिकी हुई हैं।
देश, शिक्षा और छात्रों से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए
मिथिला हिन्दी न्यूज