मिथिला हिन्दी न्यूज :-जिले के खुटौना थाना क्षेत्र के एकडारा गांव में एक लड़के को एसिड फैंकने से झुलस जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक खुटौना थाना में उक्त गांव निवासी शिवधारी यादव द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी मै बीते रविवार की रात सपरिवार सो रहे थे। तथा उनका लड़का संदीप कुमार यादव दरवाजे पर सोया था। लड़के की चिलाने की आवाज़ सुनकर वे और उनकी पत्नी जनंकी देवी उठी तो दरवाजे पर जीतन मंडल को देखा । देखते ही उन्हें पकड़ने की कोशिश में उठा पटक हजार। अंतत : जीतन मंडल किसी तरह जान बचाकर भागते हुए कहा कि किसी को बोलने पर जान से मार देंगे। आवेदन के अनुसार उनके लड़का संदीप के चेहरा तथा शरीर पर एसिड परा था, जिससे बुरी तरह झुलस गया है। आनन फानन में इन्हे खुटौना सीएचसी में भर्ती कराया गया । जहा डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा कांड संख्या 109/20 के तहत मामला दर्ज कर महज पांच घंटे के अंदर ही आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए जाने की खबर प्राप्त हुई है।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment