नवादा : शनिवार को अखिल राष्ट्रीय जनतंत्र पार्टी की एक बैठक न्यू एरिया स्थित पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष रवि शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष विकास सिंह ने पार्टी के विस्तार के लिए चर्चा की तथा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के अच्छे कार्यों की सराहना की । इस बैठक में नवादा विधानसभा के प्रत्याशी डॉ आरपी साहू को विजय बनाने हेतु सभी रणनीति पर चर्चा की गई । जिलाध्यक्ष रवि शास्त्री ने कहा कि नवादा विधानसभा चुनाव में हमें सभी जाति, वर्ग का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। नवादा के सभी अमीर गरीब , मजदूर, किसान , जनता का स्नेह और प्यार मिल रहा है । इसलिए हमारी पार्टी की जीत सुनिश्चित है ।जिला कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं के अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बैठक में पार्टी के युवा महासचिव बृजेश सिंह, मोनू सिंह ,नारदीगंज प्रखंड अध्यक्ष राम स्नेही सिंह, प्रदेश सचिव विपिन सिंह, राकेश , घनश्याम पांडे , राजू सिंह, उतपल सिंह एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment