प्रखंड के मुन्दीपुर गाव मे एक जन सभा को सम्बोधित करते हुए VIP के समस्तीपुर जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा की सभी परिस्थितियों में मोरवा विधान सभा का विकास ही मेरा मुख्य उद्देश्य है ।उन्होंने बताया कि वर्तमान विधायक जी द्वारा बाढ ग्रसित क्षेत्र होने के बावजुद नदी उराही के लिए कोई काम नही किया गया जिसके कारण इस बार भी बाढ मे लोगो को त्रासदी का सामना करना पड़ा। उपस्थित लोगो ने भी वर्तमान विधायक को लेकर काफी आक्रोश दिखा।जन सभा को सम्बोधित करते हुए मानपुरा पंचायत के सादीपुर गाव मे अभय जी ने कहा पांच वर्ष मे भी न ही सडक का कोई काम हुआ जिसके कारण लोगो को काफी परेशानी उठानी परती है इसी दौरान ग्रमीणो ने विधायक के प्रति रोश प्रकट किया कहा की चुनाव के बाद एक दिन भी हमारे जनप्रतिनिधि हमारे पास नही आये चाहे कोरोना महामारी हो चाहे बाढ हो इस जन सभा मे मोरवा विधान सभा के संगठन प्रभारी ॠषि राज झा ,मोरवा विधान सभा के प्रवक्ता डाॅ नेहाल कुमार सिंह निर्मल, ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार यादव ,डा हरेकृष्ण शर्मा, रंजन कुमार, सोनु कुमार सिंह, लालबाबु सिंह, सोनु पासवान, सोनु कुमार, रौशन कुमार,नीरज कुमार के साथ ही काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहें। साथ ही काफी लोगो लोगो ने पार्टी की सदस्यता ली।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment