हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड पार्षद को मिला जान से मारने की धमकी


 ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा 

नवादा जिले के अंतर्गत हिसुआ नगर पंचयात के वार्ड संख्या 10 के वार्ड को असामाजिक तत्वों द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है । इस बाबत वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार ने हिसुआ थाने में आवेदन देकर अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पार्षद ने अपने वार्ड के ही रहने वाले मैथली टोला निवासी स्व. राजेश कुमार के पुत्र बलिया कुमार के खिलाफ हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है । थाने को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि बलिया नामक युवक से नगर के महावीर स्थान के पास किसी बात को लेकर बहस हुई ,फिर वह अपने घर जाकर अपने सहयोगियों के साथ लाठी -डंडे लेकर आया और मारपीट करने लगा । जब घटना की खबर सुनकर पार्षद के पुत्र वहां पंहुचा ,तो उसके साथ भी मारपीट किया जाने लगा और जान मरने की धमकी भी दे डाला। पार्षद ने कहा मैं किसी काम से महावीर स्थान के नजदीक गया था । वहा आकर मेरे साथ नल जल योजना को लेकर बेवजह गाली-गलौज एवं मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दे रहा है । बलिया कुमार निजी वाहन का चालक है जो दबंग प्रवृत्ति का है। उसने मुझे धमकी देते हुए कहा कि तुम्हे और तुम्हारे बेटे पर गाड़ी चढ़ा देंगे और पांच छः दिनों में कोर्ट से बेल भी हो जायेगा , तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ोगे। इस बात का लिखित आवेदन हिसुआ थाने को दी गयी है । थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कहा मामले की जांच कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.