तरैया की जनता इस बार इतिहास रचने का काम करेगी : मिथिलेश कुमार राय

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-तरैया से निर्दलीय ताल ठोक रहे मिथिलेश कुमार राय ने कहा यादव समाज के मान सम्मान की लड़ाई की बात है तरैया में जिस तरह से यादव समाज को दरकिनार करने की कोशिश की गई है उसका बदला तरैया की महान जनता लेगी उन्होंने कहा कि लोगों के अपार जनसमर्थन से भी चुनाव में खड़े हुए हैं जो लोग आज तक तरैया में यादवों की राजनीति करते आए हैं उन्होंने अपना मान-सम्मान भेज दिया था अपने निजी स्वार्थ के लिए उन्होंने भी मुनासिब नहीं समझा कि जो लोग उन्हें वोट दिए हैं उनके मान-सम्मान का क्या होगा आज जिस तरह से तरैया के बाहर के प्रत्याशी को लाकर खड़ा कर दिया गया है यह भी यहां के वर्तमान विधायक के कारण ही संभव हो पाया है उन्होंने कहा कि वह सदैव से ही तरह की लड़ाई लड़ते आए हैं समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हैं कहीं भी आम आदमी की समस्या होती है सबसे पहले जन आंदोलन करने के लिए खड़े होते हैं तरैया के गांव-गांव में उनके समर्थक हैं युवाओं में जोश है बूथ समितियों का गठन किया गया है किसी के झांसे में नहीं आना है तलैया की महान जनता इस बार इतिहास रचने का काम करेगी जो लोग समझ रहे हैं कि वोट कीमती है किसी को डरा धमका कर किसी तरह से बदला लेंगे तो यह उनकी भारी भूल है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.