गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र ग्रामीणों के बीच चलाया जनसंपर्क अभियान

संवददाता अनुराधा भारती

गोविंदपुर(नवादा): गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी पुर्णिमा यादव को जीत दिलाने को लेकर शुक्रवार को भवनपुर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार उर्फ रामविलास राम ने जनसंपर्क अभियान चलाया। मुखिया संतोष कुमार उर्फ रामबिलास राम ने लोगो से बातचीत करते हुए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराया और कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबे में विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं ।15 साल के साशनकाल में बिहार में नीतीश कुमार विकास कि गंगा बहाया है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने घर घर बिजली, नल का जल, घर घर शौचालय, पक्की गली नली , गांव गांव सड़क , कोरोना काल के दौरान महिला के खाते में सहायता राशि, लड़कियों के लिए साइकिल, पोसाक योजना, शिक्षा स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनता को दिया गया। इन सारी बातों को बताते हुए लोगों से एक बार फीर पुनः एनडीए के पक्ष में मतदान करने कि अपील किया और कहा कि निवर्तमान विधायिका पुर्णिमा यादव को चुनाव चिन्ह तीर छाप पर वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का हाथ मजबूत करें। 
मौके पर प्रमोद कुमार, प्रवीण कुमार, राजबल्ब राम, अनुज सिंह आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.