मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक बड़ी खबर आ रही है बिहार के भोजपुर जिला से जहां गंगा नदी में किसान मजदूर से लदे एक नाव डूब गई है। इनमें 2 महिला मजदूर और किसान पुत्र डूब गए 3 लापता बताए जा रहे हैं इनमें रोहतास जिले के 2 महिला मजदूर और एक भोजपुर का किशोर शामिल है। यह हादसा बरहरा प्रखंड के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के मझौली घाट के पास सोमवार की रात हुई है। जी सभी कारगिल दियारा क्षेत्र में फसल काटने के लिए मजबूरी घाट पर नाव पर सवार हुए उस पार जा रहे थे। कुछ ही देर बाद अंधेरे के चलते गंगा की धार में ओवरलोड छोटी नाव फस गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव पर सवार कई लोग किसी तरह तैर कर अपनी जान बचा ली जबकि 3 लापता हो गया तीनों की खोजबीन की जा रही है लेकिन रात तक कुछ नहीं पता चल सका।