मिथिला हिन्दी न्यूज :- आम आदमी को आज बड़ा झटका लगा है घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में ₹50 की बढ़ोतरी हो गई नई कीमत आज से लागू होगी। आपको बता दें छह महीने बाद रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ गयी है. अब पटना में एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत 1048 रुपये हो गयी है. छह अक्तूबर से 14.2 किलो का रसोई गैस सिलिंडर पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी में 998 रुपये में बिक रहा था. वहीं 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में आठ रुपये की कमी हुई. कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत 2,236 रुपये से घट कर 2,228 रुपये हो गयी है. नयी दरें मंगलवार से प्रभावी होंगी.लगभग तीन माह बाद पेट्रोल के दाम 81 पैसे और डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गये हैं. नयी दरें मंगलवार से लागू होंगी. पटना में पेट्रोल की कीमत अब 106.72 रुपये और डीजल की कीमत 91.90 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. सोमवार को पेट्रोल की 105.91 रुपये और डीजल की कीमत 91. 10 रुपये प्रति लीटर थी.