मिथिला हिन्दी न्यूज :- बड़ी खबर आ रही है बेतिया से जहां उत्पादन विभाग के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार की मौत हो गई है। बताया जा रहा है जीएमसीएच अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार बक्सर जिले के रहने वाले थे और मध निषेध प्रभारी के पद पर बेतिया में कार्यरत हैं। जानकारी के मुताबिक बुधवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई है जिसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा इलाज के लिए आनन-फानन में बेतिया के एक अस्पताल में ले गए ले जाया गया वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन में जहां कोहराम मचा वहीं पुलिस महकमे में शोक की लहर है।