मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के सुशासन बाबू नीतीश कुमार के थाने के अंदर में होली का जश्न बना रही महिला सिपाहियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो अरवल जिला के मेहंदिया थाना का बताया जा रहा है। जहां होली जश्न का आयोजन किया गया था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि भोजपुरी गाने पर महिला सिपाही ठुमका लगा कर देख रही है। थाना प्रभारी के कमरे के सामने में डांस करती दिख रही है। महिला सिपाहियों का वीडियो वायरल होने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इधर एसपी का कहना है कि उनको ऐसा किसी वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है।