अपराध के खबरें

जानिए सारण स्थानीय प्राधिकार से भाजपा के निवर्तमान विधान पार्षद सच्चिदानंद राय क्यों है विरोधियों पर भारी

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज पटना। सारण स्थानीय प्राधिकार से निवर्तमान भाजपा विधान पार्षद व इस बार के चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर सच्चिदानंद राय अपनी स्वच्छ छवि और आम आदमी से सीधे कनेक्ट होने के कारण इस बार के चुनाव में भी अपने विरोधियों पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। शिक्षा सुरक्षा व सामाजिक विकास को अपना हथियार बनाने वाले इंजीनियर सच्चिदानंद राय के बारे में माझी से निर्दलीय चुनाव लड़ कर दूसरे स्थान पर आने वाले राणा प्रताप सिंह उर्फ डबलू सिंह कहते हैं कि इंजीनियर सच्चिदानंद राय एक शिक्षाविद है उन्होंने जो भी कमिटमेंट किया था उसे पूरा किया अपने गांव में उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मुहैया कराया पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज सदन से लेकर सड़क तक उठाते रहे सबसे बड़ी बात कि सहज है। विरोधियों की बातों को भी पूरी तन्मयता से सुनते हैं। इस बार उनके लिए प्लस पॉइंट है कि नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों में ज्यादा पढ़े-लिखे युवा जीत कर आए हैं जो उनसे प्रभावित है। अमनौर से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू पटेल कहते हैं की साफ-सुथरी छवि तथा सर्व सुलभ होने का फायदा राय जी को इस चुनाव में भी मिलेगा तथा प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतकर बिहार विधान परिषद में जाएंगे पूरे जिले में उनके पक्ष में लहर है एक-एक कार्यकर्ता खुद को सच्चिदानंद राय समझ कर चुनावी तैयारी में लगा है। सर्वविदित हो इंजीनियर सच्चिदानंद राय मडावरा के औद्योगिक इकाइयों को पुनर्जीवित करने के लिए भी कुछ संकल्पित है तो चाहते हैं कि स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार मिले पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा हो उन्हें उचित मानदेय मिले उनका मान सम्मान हो अधिकारी उनकी बातों को तवज्जो दें। 10 विधानसभा क्षेत्रों में फैले सारण स्थानीय प्राधिकार सीट पर अभी तक हुए सभी चुनावी सर्वे में ई सच्चिदानंद राय अपने विरोधियों पर भारी पड़ते दिख रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live