मिथिला हिन्दी न्यूज :- अमृतसर नार्थ से आम आदमी की टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीते बिहार के गोपालगंज के लाल।पंजाब में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ पहली बार सत्ता में पदार्पण किया है। पंजाब के अमृतसर नार्थ से आम आदमी पार्टी के टिकट पर बिहार के गोपालगंज जिले के लाल विजय प्रताप कुंवर ने जीत हासिल की है प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय प्रताप कुंवर गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के करस घाट के रहने वाले है। उनके छोटे भाई मुन्ना कुंवर गोपालगंज जिले के करस घाट पंचायत से मुखिया है तथा सिधवलिया मुखिया संघ के अध्यक्ष है।