अनूप नारायण सिंह
छपरा। सारण स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद सीट से आज औद्योगिक क्रांति के जनक तथा मसरख के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह के चचेरे भाई संजय कुमार सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया संजय कुमार सिंह के नामांकन के दौरान हजारों की तादाद में पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजय कुमार सिंह ने कहा कि वे विगत कई वर्षों से सारण के युवाओं को रोजगार दिलाने जिले में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत करने जात-पात से ऊपर उठकर विकास की राजनीति के लिए लोगों के जनमानस को तैयार कर रहे हैं स्थानीय स्तर पर पिछले कई महीने से मंथन करने के बाद स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के दबाव में उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है उनके जीत का गणित धनबल बाहुबल जोड़-तोड़ धर्म जाति से ऊपर उठकर है जो पंचायत प्रतिनिधि निष्पक्ष निर्भीक निडर शिक्षित उम्मीदवार को विधान परिषद भेजना चाहते हैं वह सभी तरह की भावनाओं से ऊपर उठकर उनके के पक्ष में मतदान करेंगे। संजय कुमार सिंह ने कहा कि वे इकलौते प्रत्याशी हैं जिनके पास विजन है जिन्हें पता है कि एक विधान परिषद का कार्य क्षेत्र क्या होता है और अगले कार्यकाल के दौरान वह क्या कुछ कर सकता है बाकी लोग पैसा इन्वेस्ट करके उसे डबल ट्रिपल करने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं ना उनके पास कोई विजन है ना कोई मुद्दा है उनका एक सूत्री एजेंडा है किसी भी हथकंडे को अपनाकर चुनाव जीतना जबकि वह पंचायत प्रतिनिधियों को जागृत कर उन्हें बताना चाहते हैं कि पांच दस हजार के लोभ में वे अपने मान सम्मान का सौदा नहीं करें अगर वह बिना पैसा लिए अपनी अंतरात्मा की आवाज पर योग्य प्रत्याशी को चुनकर भेजते हैं तो उनका मान-सम्मान सदैव बढ़ेगा उन्हें सुरक्षा मिलेगी उन्हें जो वाजिब हक मिलना चाहिए वह मिलेगा। संजय कुमार सिंह ने कहा कि उनके नामांकन में जितने भी पंचायत प्रतिनिधि आए हैं वे सभी उनके गार्जियन है भाई हैं मित्र हैं और असली ताकत है इस बार सारण के पंचायत प्रतिनिधि इतिहास रचाएंगे। संजय कुमार सिंह ने कहा कि वे इस बार एक बड़े प्रयोगवाद के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं वे जीतते हैं तो एक आम आदमी की ताकत विधान परिषद में पहुंचेगी जो सबका होगा जो सब की आवाज को उठाएगा और सबका विकास करेगा।