मिथिला हिन्दी न्यूज :- बड़ी खबर आ रही है दरभंगा के कि कुशेश्वरस्थान थाना मैं कुख्यात अपराधी काजल यादव उर्फ कंपनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। काजल की हत्या से आसपास के गांव में दहशत फैल गई हैं। जानकारी के मुताबिक काजल यादव सहरसा जिले की महासी प्रखंड के रहने वाला था। मंगलवार को दोपहर के बाद किसी के बुलावे पर वह गांव के बगल में स्थित नदी के किनारे पहुंचा वहां मक्के के खेत में छिपे कुछ लोगों ने उस पर का गोलीबारी शुरू कर दी पेट में चार पांच गोली लगने की वजह से बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गया जब तक गांव के लोग मौके पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी। काजल यादव के खिलाफ सहरसा जिले के विभिन्न थाने में कई मामले दर्ज हैं।