मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक बड़ी खबर आ रही है वह दिल्ली से जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विधानसभा में कमजोर प्रदर्शन के बाद पार्टी के 5 राज्यों के प्रमुख रूप से इस्तीफा देने को कहा है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी है। इसके बाद उत्तराखंड के कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है मैं परिणाम के दिन ही अपना इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतीक्षा पर रुका था। से पहले दिल्ली के कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी जिसमें कई फैसला लिया गया था। बता दें कि कांग्रेस पांच राज्यों में करारी हार मिली हैं।