लहरियाकट बाइक चलाने वालों तथा बाइक पर तीन लोग बैठे जाने पर पुलिस पैनी नजर रखेगी
प्रिंस कुमार
शिवहर---टाउन थाना में अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी की अध्यक्षता में होली पर्व एवं शब-ऐ- बरात सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक के साथ साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ,प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ,अंचल अधिकारी अजय श्रीवास्तव, थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद ने शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की है तथा हर संभव प्रशासनिक सहायता करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने कहा कि प्यार के रंगों से भरो पिचकारी, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी। यह रंग ना जाने कोई जात ना बोली ,सबको हो मुबारक हैप्पी होली।।
इस अवसर पर जदयू मुख्य प्रवक्ता विजय विकास, लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडे, शिवहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राधा कांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष वकील प्रसाद गुप्ता, प्रेम शंकर पटेल, आदि ने शांति समिति एवं होली मिलन समारोह में अपने विचार व्यक्त किए।
प्रशासन के द्वारा आश्वस्त कराया गया कि होली पर हुड़दंग नहीं चलेगी, लहरियां कट बाइक चलाने वालों पर गाज गिरेगी। शराबियों एवं शराब कारोबारियों तथा पियक्कड़ पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
होली के दिन बाइक पर तीन सवारी बैठने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। सभी चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बैठक में चमनपुर मुखिया मुकेश कुमार सिंह एवं उनके भाई शिक्षक दिलीप कुमार सिंह, खैरमा दर्प के मुखिया पति भिखारी राय, मथुरापुर कहतरवा पंचायत के मुखिया पति संजीव कुमार सिंह, हरनाही पंचायत के मुखिया पति अविनाश कुमार रावत, सहित कई पंचायतों के मुखिया एवं उनके प्रतिनिधि, समाज सेवी संगठन आदि मौजूद थे।