संवाद
११ मार्च को उड़ीसा के पुरी में चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के वार्षिक साधारण बैठक आयोजित हुई फाउंडेशन के संचालक मंडल के सभापति राघव चंद्र नाथ महोदय के अध्यक्षता में। बैठक में फाउंडेशन के संचालक मंडल, राष्ट्रीय समिति, राज्य समितियों के पदाधिकारि थे। बैठक के शुरूआत में राष्ट्रीय समिति के सदस्यों प्रतिक महोदय ने अपना बानी रखा , एवं अन्य सदस्यों ने अपने अपने बिछार प्रकाश किया। फाउंडेशन के संचालक मंडल के महा सचिव राज गुरु महोदय ने विते वर्ष की कार्यक्रम के बारे में अपना बानी रखा । फाउंडेशन के संचालक मंडल के सह- अध्यक्षा राजश्री लक्ष्मणराव महोदया ने अपने बानी में बताया कुछ राज्यों में राज्यों स्तरीय समिति सम्पूर्ण रूप से गठित नहीं होया । तो इस मैं ध्यान दिया जाएगा ताकि जल्द ही सम्पूर्ण रूप से गठित हो जाएं एवं समाज कल्याण कार्यक्रम जल्द ही शुरू हो जाएं फाउंडेशन द्वारा सभी जागा पे । तथा कहा कि जिलों, राज्यों, राष्ट्रीय एडबाइसरी बडि अब बनाया जाएगा। तत्पश्चात एक्शन प्लान तैयार किया गया। एक्शन प्लान में शिक्षा को लेकर ज्यादा ध्यान दिया गया, सभी के मत को आधार पर निर्धारित किया गया कि बहुत जल्द कम्प्यूटर शिक्षा शुरू किया जाएगा फाउंडेशन द्वारा। अन्त में संचालक मंडल के अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ महोदय ने कहा कि कुछ ही दिनों में कम्प्यूटर शिक्षा शुरू करने का प्रक्रिया शुरू किया जाएगा।