दरभंगा में अनियंत्रित वाहन ने 7 लोगों को रौंदा, 2 की मौके पर हुई मृत्यु, 5 की हालत गंभीर


संवाद 

जिले पतोर ओपी क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक करने निकले सात लोगों को अनियंत्रित वाहन ने रौंद (Darbhanga News) दिया. वारदात अशोक पेपर मिल से चिकनी सड़क के रमपुरा गांव के निकट की है. जहां सोमवार की अहले सुबह बड़ा दुर्घटना हुआ है. हादसे में 2 लोगो की मृत्यु हो गई तथा 5 लोग जख्मी हो गए. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौका-ए-वारदात पर आए और सभी घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दो व्यक्ति ने अपना दम तोड़ दिया. वहीं, एक व्यक्ति की स्थिति को नाजुक देख डीएमसीएच रेफर किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए व्यक्ति को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.दरअसल, पूरा मामला पतोर ओपी क्षेत्र में अशोक पेपर मिल से चिकनी सड़क के रमपुरा गांव के निकट का है. जहां रमपुरा व आसपास के टोला के 7 लोग मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे थे. 

उसी क्रम में पीछे से आ रही बेकाबू एक गाड़ी सात व्यक्तियों को रौंदते हुए भाग गई, 

जिसमें दो व्यक्ति की मृत्यु हो गई. जबकि 5 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान पतोर थाना क्षेत्र रमपुरा निवासी नीतीश मुखिया और सतीश मुखिया के रूप में हुई है. दोनों आपस में भाई बताए जा रहे हैं, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति सुभाष मुखिया के पुत्र राजू मुखिया की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. वहीं, इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.मौके पर मौजूद चश्मदीद अब्दुल कादिर ने बताया यह सड़क अशोक पेपर मिल से लेकर चिकनी तक जाती है और यह रोड काफी व्यस्ततम सड़कों में से एक है. अहले सुबह तीन-चार बजे के करीब कुछ बच्चे दौड़ने के लिए आए हुए थे. कारी बाबा चौक से करीब 100 मीटर आगे एक अनियंत्रित गाड़ी आ रही थी जो सभी बच्चों को रौंदते हुए भाग गई. जिससे बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए.दो बच्चे की मृत्यु हो गई है और एक बच्चे को पटना रेफर किया गया है बाकी 4 जख्मी लोगों का निजी अस्पताल में डॉक्टरों की देख-रेख में उपचार चल रहा है. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही पतोर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. गाड़ी के भागने की दिशा में सड़क किनारे लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.