मुजफ्फरपुर में इंटर्न लेडी डॉक्टर से छेड़खानी के इल्जाम में हिरासत में लिए गए सीनियर, पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा


संवाद 

जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़खानी के इल्जाम में सदर अस्पताल के सीनियर डॉक्टर को रविवार देर शाम (1 अक्टूबर) को पुलिस ने हिरासत में लिया था. पुलिस ने डॉक्टर से पूछताछ कर आईपीसी की धार 41 के तहत हवाला देकर देर रात्रि छोड़ दिया. सदर अस्पताल के सीनियर डॉक्टर पर रविवार के दिन में इंटर्नशिप कर रही एक महिला सहकर्मी ने छेड़छाड़ का इल्जाम लगाई थी. उसके बाद देर शाम तक लेडी डॉक्टर ने थाने जाकर एफआईआर दर्ज कारवाई. दरअसल, पूरा माजरा मुजफ्फरपुर के जिला सदर अस्पताल का है जहां पर ड्यूटी के क्रम में इंटर्न लेडी डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर नूरूल कमाल पर छेड़छाड़ का इल्जाम लगाई है.

 जिसके बाद से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. 

बताया जाता है जिला सदर अस्पताल में रविवार के दिन इंटर्नशिप कर रही महिला ने डॉक्टर पर गलत नीयत से ही हाथ पकड़ने, टच करने और बिना अनुमति तस्वीर खींचने का आवेदन नगर थाना में दी थी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीनियर डॉक्टर को अस्पताल से हिरासत में ले लिया. पुलिस ने धारा 41 का लाभ देते हुए सीनियर डॉक्टर को छोड़ दिया है. पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है.इस पूरे मामले में जिला सदर अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. एनके चौधरी ने बताया कि इंटर्न लेडी डॉक्टर का मामला संज्ञान में आया है. सीनियर ड्यूटी के क्रम में महिला की पिक्चर ले रहा था और छेड़छाड़ कर रहा था जिसका महिला डॉक्टर ने विरोध किया था. सीनियर ने परेशान किया. इसके बाद पीड़िता के वर्णन पर पुलिस को शिकायत की गई है. विभाग भी अपने स्तर से इस मामले में जांच-पड़ताल करेगी.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.