केवल अनंत सिंह के तरफ से फायरिंग की गई है.
इल्जाम है कि सोनू-मोनू गैंग ने नौरंगा जलालपुर गांव में एक परिवार को जमकर पीटा और उनके घर के बाहर ताला जड़ दिया. मामले की खबर मिलने पर अनंत सिंह गैंस्टर के घर जा पहुंचे. जिसके बाद अनंत सिंह को देखकर दोनों भाई फायरिंग करते हुए भाग गए. इस गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दोनों पक्षों में भारी तनाव की स्थिति पैदा हो गई. जिसको देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया.मामले को लेकर अनंत सिंह का बोलना है कि बुधवार 6 बजे के लगभग 10-15 लोग मेरे घर आए थे. उन लोगों ने बोला कि उनके घर में ताला लगा दिया गया है, रुपयों की मांग की जा रही थी. उनकी शिकायत सुनने के बाद मैंने उन्हें थाने जाने के लिए बोला. इसके बाद वे खुद उस घर का ताला खोलने पहुंचे. ताला खोलने के बाद वे सोनू-मोनू के घर पहुंचे थे. इस क्रम में उनका एक आदमी घर के अंदर सोनू-मोनू को देखने गया तो उनके लोग इधर-उधर भागने लगे. उनके लोगों की तरफ से गोली चलाई गई तब इधर से भी गोली चली.