इल्जाम सिद्ध होने के बाद थानाध्यक्ष रवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं उनका ड्राइवर अनिल फरार बताया जा रहा है. मामले में एक्शन लेते हुए सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार ने थानाध्यक्ष रवि रंजन और ड्राइवर अनिल को बर्खास्त कर दिया है. पूरी घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान ने जांच के बाद पुलिस अधीक्षक सारण को मामले की पूरी रिपोर्ट दी थी.बताया जा रहा है कि कोलकाता का व्यापारी पुलिसकर्मियों द्वारा लूट का शिकार होने पर स्थानीय व्यापारियों के पास पहुंचा था. जिसके बाद उन्होंने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से भेंट की थी. मामले में एक्शन लेते हुए एसपी ने तुरन्त मकेर थाने के पुलिसकर्मियों की रेड करवाई थी. इस क्रम में व्यापारी ने मकेर थानाधिकारी और ड्राइवर को पहचान लिया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मकेर थानाध्यक्ष को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन, ड्राइवर अनिल चकमा देकर भागने में सफल रहा था.