बिहार की मोतिहारी जिला पुलिस निरंतर एक्शन मोड में नजर आ रही है. पिछले दिनों सैकड़ों अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चला चुकी है. इसी बीच मोतिहारी पुलिस ने 124 अपराधियों को 10 दिनों का वक्त दिया है कि या तो वो जल्द से जल्द सरेंडर करें वरना उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा. मोतीहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को 124 अपराधियों के विरुद्ध लगभग 15 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है. मोतिहारी जिले के अलग-अलग थानों के 124 अपराधी लंबे समय से फरार चल रहे हैं. इन अपराधियों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय किया है. फरार अपराधियों पर 5000 से 30000 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है. पूर्वी चंपारण के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 20 हत्यारोपी, 15 लूट के आरोपी, डकैती के 3, रेप का 1, शराब कांड के 35, आर्म्स एक्ट कांड के 15, दहेज हत्या कांड के 03, पुलिस पर आक्रमण करने वाला 1 आरोपी, रंगदारी मांगे वाले 2 आरोपी, विधि-व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले 2 आरोपी, एनडीपीएस एक्ट कांड के 22 आरोपी, पोक्सो एक्ट का 1 आरोपी और विस्फोट कांड का एक आरोपी फरार चल रहे हैं.
कुल 124 आरोपी फरार चल रहे हैं
जिनपर करीब 15 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. फरार चल रहे अपराधी पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, गोपालगंज और नेपाल के रहने वाले हैं.अपराधियों पर इनाम की घोषणा होते ही हरसिद्धि थाना क्षेत्र के 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी धनंजय गिरी ने मोतिहारी न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. अब शेष अपराधियों को पकड़ने के लिए मोतिहारी पुलिस छापेमारी करेगी. यदि 123 अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई या थाना या न्यायालय में उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया तो इसके बाद मोतिहारी पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी.
विगत तीन महीने में 220 अपराधियों पर इनाम की घोषणा मोतीहारी पुलिस द्वारा की गई थी. जिनमें से 40 अपराधी गिरफ्तार किए गए थे और 40 अपराधियों ने सरेंडर किया था. शेष अपराधियों के घर पर बुलडोजर से कुर्की की कार्रवाई की गई थी.