पुलिस उस दिन कोर्ट में केस डायरी पेश नहीं कर पाई थी.
अब दोबारा सुनवाई हुई तो अनंत सिंह को झटका लगा है. फिलहाल उन्हें जेल में ही रहना होगा. 30 जनवरी को जब सुनवाई हुई थी तब कोर्ट की ओर से बोला गया था कि बिना केस डायरी देखे जमानत नहीं दी जा सकती है. बता दें कि अनंत सिंह पटना के बेऊर जेल में बंद हैं.
22 जनवरी को मोकामा के नौरंगा गांव में अनंत सिंह के समर्थकों एवं सोनू-मोनू गैंग के बीच गोलीबारी हुई थी. मामला सोनू-मोनू के ईंट भट्टा पर कार्य करने वाले मुकेश से जुड़ा है. मुकेश पर 60 लाख रुपये के गबन का इल्जाम है. यह बात सामने आई थी कि पैसा नहीं देने पर सोनू-मोनू ने उसके घर पर ताला लगा दिया था. इसके बाद अनंत सिंह ने मामले में हस्तक्षेप किया था. अनंत सिंह ने गांव पहुंचकर घर का ताला खुलवाया था. उसके बाद सोनू-मोनू के घर आए थे. इसी बीच दोनों के गिरोह के बीच गोलीबारी हुई थी.