ये गिरफ्तार कर सकते हैं.
इन्हें अधिकार है. इसके जवाब में रविशंकर ने हल्के-फुल्के अंदाज में बोला- ऐसा है गिरफ्तार भी मैं ही करूंगा और बेल भी मैं ही दिलवाऊंगा. इसके बाद दोनों नेता जमकर हंसने लगे.फिर रविशंकर ने पूछा स्वास्थ्य वगैरह... तो रामगोपाल ने बोला- सब ठीक है. इसके बाद रविशंकर ने बोला- देखिए आज के दिन मेरी शुभेच्छाएं हैं आपको.इससे पहले राहुल गांधी और सपा चीफ अखिलेश यादव की भी कुछ ऐसी ही पिक्चर सामने आईं थीं जिसमें दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे. इस क्ररममें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी उपस्थित थे.