लालू यादव चाणक्य हैं. वह जो बोलते हैं वही होता है.
जब उनसे पूछा गया कि चुनावी वर्ष है. कांग्रेस की नजर दलित वोटर्स पर है. आरजेडी भी दलित वोट बैंक को साधना चाहती है. राहुल गांधी बार-बार बिहार आ रहे हैं. दशरथ मांझी के बेटे को कांग्रेस में सम्मिलित कराया गया. इसके बाद राहुल गांधी स्वतंत्रता सेनानी एवं पासी समाज के लिए नेता रहे जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में सम्मिलित हुए. कांग्रेस बार-बार से 70 से ज्यादा सीटें मांग रही है. क्या इसलिए आरजेडी असहज हो रही है? इस पर बोला कि दलित समाज के साथ बिहार में अन्याय हो रहा है. मोहन भागवत आरक्षण की समीक्षा की बात करते हैं. चिराग पासवान और जीतन राम मांझी बीजेपी की गोद में बैठे हुए हैं. इन लोगों से दलित समाज के लोग प्रश्न पूछ रहे हैं कि हमारा आरक्षण, अधिकार कहां है? जनता सबक सिखाएगी.बता दें इंडिया ब्लॉक में एक बार फिर नेतृत्व की बहस जोर पकड़ती दिख रही है. सपा और टीएमसी के निशाने पर कांग्रेस हैं. टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कांग्रेस को विचार करने की नसीहत दी है. उन्होंने बोला है कि हरियाणा हो या महाराष्ट्र, हर जगह कांग्रेस हार जाती है. कीर्ति आजाद ने बोला है कि इंडिया गठबंधन का मुखिया कांग्रेस को बने रहना चाहिए या नहीं ये हमें सोचना होगा. सपा के महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने भी कांग्रेस पर प्रश्न उठाए हैं. इसी बीच अब आरजेडी का भी बड़ा बयान आ गया है. दिल्ली के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस की हार दिखाई जा रही है.