देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के मौके पर महिलाओं के लिए दो खास योजनाएं लॉन्च की हैं – SBI अस्मिता योजना और नारी शक्ति प्लैटिनम डेबिट कार्ड। इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और बैंकिंग सेवाओं में उनके लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
क्या है SBI अस्मिता योजना?
SBI अस्मिता योजना महिलाओं को बिजनेस और पर्सनल लोन में कई तरह की छूट और सुविधाएं देती है। इस योजना के तहत –
✔ महिला ग्राहकों को कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा।
✔ बिजनेस लोन, होम लोन और एजुकेशन लोन पर विशेष रियायत मिलेगी।
✔ महिला उद्यमियों को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए आसान शर्तों पर लोन मिलेगा।
क्या है ‘नारी शक्ति प्लैटिनम डेबिट कार्ड’?
एसबीआई ने महिलाओं के लिए खास ‘नारी शक्ति प्लैटिनम डेबिट कार्ड’ भी लॉन्च किया है, जो कई तरह के डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स के साथ आता है। इसके तहत –
✔ शॉपिंग, ट्रैवल, और डाइनिंग पर विशेष छूट मिलेगी।
✔ महिलाएं सालाना लाखों रुपये तक कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकती हैं।
✔ अंतरराष्ट्रीय लेनदेन पर भी छूट मिलेगी।
SBI ने क्यों लॉन्च की ये योजनाएं?
एसबीआई के चेयरमैन ने कहा कि –
"हम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष बैंकिंग सुविधाएं दे रहे हैं। ‘अस्मिता योजना’ और ‘नारी शक्ति कार्ड’ से महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता मिलेगी और वे अपने आर्थिक लक्ष्यों को आसानी से पूरा कर सकेंगी।"
कैसे करें आवेदन?
➡ SBI अस्मिता योजना के लिए: महिलाएं SBI बैंक की ब्रांच में जाकर या ऑनलाइन SBI की वेबसाइट पर आवेदन कर सकती हैं।
➡ नारी शक्ति प्लैटिनम डेबिट कार्ड के लिए: SBI ग्राहक बैंक की किसी भी शाखा में जाकर इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
महिलाओं को क्या होगा फायदा?
✔ सस्ता लोन और आसान ईएमआई।
✔ शॉपिंग, ट्रैवल और ऑनलाइन खरीदारी पर डिस्काउंट।
✔ बिजनेस और एजुकेशन के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट।
✔ महिलाओं के लिए विशेष बैंकिंग सेवाएं।
➡ क्या आप भी SBI की इन योजनाओं का फायदा उठाना चाहेंगी? कमेंट में अपनी राय दें और इसे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक शेयर करें!