पटना: सुधा दूध पीने वालों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (COMFED) ने दूध की कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह नई दरें 22 मई 2025 से लागू होंगी।
सभी प्रमुख वेरिएंट की कीमतों में वृद्धि
कॉम्फेड के अनुसार, यह मूल्य वृद्धि सुधा के सभी प्रमुख दूध वेरिएंट—जैसे शक्ति दूध, गाय का दूध और टोंड दूध—पर लागू होगी। उदाहरण के तौर पर:
शक्ति दूध अब 57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा (पहले 55 रुपये)
गाय का दूध 54 रुपये प्रति लीटर (पहले 52 रुपये)
बिहार और झारखंड दोनों में लागू होंगी नई दरें
यह बढ़ी हुई कीमतें केवल बिहार ही नहीं, बल्कि झारखंड में भी प्रभावी रहेंगी, जहां सुधा दूध की बड़ी खपत है। COMFED ने कहा कि दूध उत्पादन की लागत, चारे के दाम और ट्रांसपोर्टेशन खर्च बढ़ने की वजह से यह फैसला लिया गया है।
ग्राहकों में नाराजगी, किसानों को राहत
जहां उपभोक्ता इस वृद्धि से नाराज नजर आ रहे हैं, वहीं COMFED का कहना है कि इससे दूध उत्पादक किसानों को बेहतर कीमत दी जा सकेगी, जिससे उनकी आय में सुधार होगा।