मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात सनसनीखेज वारदात हुई। एसकेएमसीएच के पास एक किराए के मकान में रह रहे कुख्यात अपराधी अजीत राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने अजीत राय के सीने और पेट में ताबड़तोड़ गोलियां दागीं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना के समय अजीत राय कमरे में अकेला था। उसके साथ रहने वाली महिला शिल्पी किसी होटल से खाना लेने बाहर गई थी। लौटने पर उसने अजीत को खून से लथपथ हालत में पाया और शोर मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने शक के आधार पर मकान मालिक और शिल्पी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अजीत राय पर हत्या, रंगदारी और अवैध हथियार रखने सहित कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी।
हत्या के पीछे गैंगवार या आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।