मुजफ्फरपुर: बिहार की पहचान मानी जाने वाली शाही लीची की इस बार बाजार में आपूर्ति देर से शुरू हुई है। प्रोसेसिंग यूनिट के संचालक आलोक केडिया ने बताया कि इस साल मौसम का साथ न मिलने के कारण लीची भेजने में करीब एक सप्ताह की देरी हुई है।
उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी जिला प्रशासन द्वारा प्रीमियम क्वालिटी की शाही लीची की विशेष पैकिंग कराने का निर्देश दिया गया है। इसी के तहत तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर की शाही लीची को जियोग्राफिकल इंडिकेशन (GI) टैग भी मिला हुआ है और इसकी मांग देशभर में बनी रहती है।