बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर माहौल भावुक और गर्व से भरा हुआ है। इस बीच बीएसएफ के एक जवान के परिजन जीवछलाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने जज़्बात साझा किए। उन्होंने कहा, "जब से मालूम हुआ है तब से काफी गर्व हो रहा है। ऑपरेशन के बारे में पहले तो नहीं मालूम था। लेकिन पेपर में जब ऑपरेशन सिंदूर के बारे में आने लगा तब काफी गर्व हो रहा है। वो देश के लिए जो कर रहे हैं उस पर काफी गर्व हो रहा है।"
जीवछलाल ने यह भी बताया कि "एके भारती एक साल पहले यहां आए थे," जिससे यह साफ होता है कि जवानों का अपने गांव से गहरा जुड़ाव बना हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सीमाओं पर चल रही गतिविधियों ने देशवासियों के दिलों में देशभक्ति की भावना को और मजबूत कर दिया है।