पटना (रानीतालाब): रानीतालाब थाना क्षेत्र के कनपा गांव स्थित खेल मैदान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब रविवार देर रात करीब 12:30 बजे आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान गोलीबारी हो गई। इस घटना में सैदाबाद पंचायत की मुखिया ममता देवी के पति अंजनी सिंह समेत तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए।
अचानक मची भगदड़, कार्यक्रम में शामिल लोग दहशत में
स्थानीय लोगों के अनुसार, जैसे ही पुरस्कार वितरण चल रहा था, उसी दौरान कुछ अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर
गोली लगने से मुखिया पति अंजनी सिंह समेत तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस कर रही जांच, अपराधियों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही रानीतालाब थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।