दरभंगा (बिहार): बिहार के दरभंगा जिले के मोगलपुरा स्थित अंबेडकर छात्रावास में आयोजित ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने संविधान, सामाजिक न्याय और जाति जनगणना जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।
राहुल गांधी ने कहा कि "केंद्र सरकार संविधान को कमजोर कर रही है और जातिगत जनगणना से डरती है, क्योंकि इससे असल में सामाजिक बराबरी की तस्वीर सामने आ जाएगी।" उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर देशभर में जातिगत जनगणना कराएगी।
कार्यक्रम से पहले राहुल गांधी को प्रशासन द्वारा रोके जाने की खबर सामने आई, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया और उन्होंने जमकर नारेबाजी की। हालात बिगड़ते देख प्रशासन को पीछे हटना पड़ा, जिसके बाद राहुल पैदल मार्च करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।
राहुल गांधी ने छात्रों और बुद्धिजीवियों से संवाद के दौरान कहा, "शिक्षा और अधिकार सभी के लिए समान होनी चाहिए। जब तक समाज में बराबरी नहीं आएगी, तब तक असली लोकतंत्र अधूरा रहेगा।"