लालगंज (वैशाली): बिहार में एक बार फिर भ्रष्टाचार का चेहरा उजागर हुआ है। लालगंज प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) नीलम कुमारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उनके साथ उनका ड्राइवर भी पकड़ा गया है।
सूत्रों के मुताबिक, बीडीओ नीलम कुमारी एक काम के एवज में 20 हजार रुपए की मांग कर रही थीं। शिकायत के बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाकर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के समय ड्राइवर भी मौके पर मौजूद था, उसे भी हिरासत में लिया गया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।
इस घटना के बाद लालगंज प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया है। निगरानी विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है। बीडीओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।