पटना।
राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब नेताओं के सरकारी आवास भी सुरक्षित नहीं बचे हैं। पूर्व मंत्री एवं विधायक मुरारी प्रसाद गौतम के सचिवालय स्थित सरकारी आवास में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने घर से कूलर, पंखा, टोंटी समेत कई जरूरी सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
मामले को लेकर सचिवालय थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि जब अधिकारी और कर्मचारी आवास पहुंचे तो चोरी का पता चला। इसके बाद हड़कंप मच गया।
चोरी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि चोर कब और कैसे परिसर में दाखिल हुए। सचिवालय थाना पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी परिसरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही बरती जा रही है, जिससे अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।