वाराणसी। बिहार की सियासत से दूर होते दिख रहे आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने शुक्रवार को अचानक काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए। उन्होंने अपने इस धार्मिक दौरे का एक 52 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स (पूर्व ट्विटर)’ पर साझा किया है।
वीडियो में तेजप्रताप यादव को मंदिर के गर्भगृह के सामने खड़े होकर शिखर की ओर प्रणाम करते हुए देखा जा सकता है। उनके साथ वहां पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी भी साफ दिख रही है। तेजप्रताप पारंपरिक परिधान में बाबा के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते नजर आए।
शिवभक्ति में लीन दिखे तेजप्रताप
तेजप्रताप ने वीडियो के साथ लिखा, “पूरी दुनिया मुझे भूल जाए, लेकिन मेरा भोला मुझे याद रहे।” इस पोस्ट से उनके शिवभक्ति भाव और मौजूदा राजनीतिक हालात के बीच का आत्ममंथन झलकता है।
हाल के दिनों में तेजप्रताप यादव आरजेडी की राजनीति से कुछ हद तक किनारा करते दिख रहे हैं, वहीं लगातार धार्मिक यात्राओं और साधु-वेश में उनकी सक्रियता चर्चा का विषय बन रही है।