पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़ों, अति पिछड़ों और दलितों के अधिकारों को लगातार कमजोर करने की साजिश कर रही है।
तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की 17 महीने की सरकार के दौरान आरक्षण की सीमा को 65 फीसदी तक बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था, लेकिन भाजपा ने इसे साजिशन अधर में लटका दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सामाजिक न्याय की बात तो करती है लेकिन हकीकत में संविधान से छेड़छाड़ कर आरक्षण खत्म करने की दिशा में काम कर रही है।
तेजस्वी ने यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी और पिछड़े वर्ग के अधिकारों की रक्षा करने वाली ताकतों को समर्थन देगी।