अररिया/सीतामढ़ी। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर की पहचान छोटू साह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, जवानों को सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। जैसे ही जवानों ने उस युवक को रोककर तलाशी ली, तो उसके बैग से भारी मात्रा में चरस बरामद हुआ। जब्त की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है।
गिरफ्तारी के बाद तस्कर को संबंधित कस्टम विभाग और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है कि यह चरस कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई की जानी थी।
सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए एसएसबी की ओर से गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।