पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से युवाओं को साधने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि बिहार की सरकारी नौकरियों पर सिर्फ बिहारवासियों का ही हक होगा। इसके साथ ही उन्होंने प्रतियोगी छात्रों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो—
प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस पूरी तरह माफ कर दी जाएगी।
एग्जाम सेंटर तक आने-जाने का किराया भी सरकार वहन करेगी।
बिहार की नौकरियों में दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों की हिस्सेदारी नहीं होगी, यह सिर्फ बिहारियों के लिए आरक्षित रहेगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी बिहार की सबसे बड़ी समस्या है और युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने भाजपा और एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि अब तक सिर्फ जुमलेबाज़ी हुई है, रोजगार किसी को नहीं मिला।
तेजस्वी का यह बयान आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गर्मी बढ़ाने वाला माना जा रहा है।