पटना।
जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने रविवार को एक बयान जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने "न्याय के साथ विकास" का ऐसा मॉडल प्रस्तुत किया है जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। नीरज कुमार ने वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन की राशि 1100 रुपए करने के फैसले को ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी बताया।
तेजस्वी पर तंज
नीरज कुमार ने अपने बयान में राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा,
> "अगर तेजस्वी को समाज की इतनी ही चिंता है तो उन्हें लालू-राबड़ी कंपनी की कुछ संपत्तियां बेचकर ‘लालू पेंशन योजना’ शुरू कर देनी चाहिए।"
उन्होंने यह भी जोड़ा कि तेजस्वी यादव को विकास कार्यों और योजनाओं पर चर्चा करने के बजाय ‘परिवारवाद’ और व्यक्तिगत फायदे की राजनीति से ऊपर उठकर सोचना चाहिए।
---
राजनीति में जुबानी जंग तेज
बिहार में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी पारा चढ़ने लगा है। एक तरफ एनडीए सरकार अपने फैसलों को विकास और समावेशिता के उदाहरण के तौर पर पेश कर रही है, वहीं महागठबंधन के नेता लगातार भ्रष्टाचार और असमानता को मुद्दा बना रहे हैं।