पटना।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा कि चुनावी हार की आशंका और जनता के मूड को भांपकर अब "भूंजा पार्टी" कुछ भी करा सकती है।
तेजस्वी यादव ने क्या लिखा?
> "महागठबंधन की मजबूती, जनता में बदलाव का निश्चय एवं चुनाव में प्रत्यक्ष हार देखकर मुख्यमंत्री की मानसिक अनुपस्थिति में भ्रष्ट भूंजा पार्टी अब कुछ भी माने, कुछ भी घोषणा कर सकती है, करा सकती है।"
'भूंजा पार्टी' शब्द की चर्चा
तेजस्वी का "भूंजा पार्टी" कहना एक बार फिर चर्चा में है। यह शब्द उन्होंने पहले भी जदयू के नेताओं को निशाना बनाते हुए इस्तेमाल किया था। अब फिर से इस शब्द का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने जदयू को भ्रष्टाचार और दिशाहीनता का प्रतीक बताया है।
क्या है राजनीतिक संदेश?
तेजस्वी ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और जनता में भी बदलाव का स्पष्ट संकेत मिल रहा है। उन्होंने नीतीश कुमार को मानसिक रूप से अनुपस्थित बताते हुए कहा कि सरकार अब जनता के मूड से घबराकर अजीबोगरीब घोषणाएं कर रही है।
भाजपा-जदयू की ओर से प्रतिक्रिया संभव
तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद एनडीए के नेता पलटवार कर सकते हैं। जदयू और भाजपा इससे पहले भी तेजस्वी को राजनीतिक अपरिपक्व और परिवारवाद का पोषक बता चुकी है।