पटना: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को राजधानी पटना में प्रसिद्ध शिक्षक फैज़ल खान उर्फ खान सर के कोचिंग संस्थान का अचानक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खान सर को बकरीद की शुभकामनाएं दीं और हाल ही में उनकी शादी की बधाई भी दी।
राज्यपाल ने संस्थान की व्यवस्था, शिक्षण पद्धति और छात्रों से बातचीत कर कोचिंग सेंटर की गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने खान सर द्वारा युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास युवाओं को सही दिशा देने में अहम भूमिका निभाते हैं।
खान सर ने राज्यपाल को संस्थान की कार्यप्रणाली से अवगत कराया और विद्यार्थियों के साथ उनकी बातचीत को लेकर आभार जताया।
राज्यपाल की यह सरप्राइज विज़िट छात्रों और शिक्षकों के लिए एक यादगार पल बन गई, वहीं सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेज़ी से वायरल हो रही है।