पटना। बिहार की राजनीति में एक नया इतिहास रचते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पहली बार अतिपिछड़ा वर्ग (EBC) से प्रदेश अध्यक्ष चुना है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और इसे सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
तेजस्वी ने लिखा –
> “बिहार में किसी भी पार्टी द्वारा प्रथम बार ‘अतिपिछड़ा वर्ग’ से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। राजद से अनुसूचित जाति वर्ग, मुस्लिम वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अगड़ा वर्ग से पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।”
उन्होंने इस निर्णय को राजद की समावेशी सोच और सभी वर्गों को समान अवसर देने की नीति का प्रतीक बताया। साथ ही यह भी कहा कि यह कदम अतिपिछड़ा वर्ग के सम्मान और प्रतिनिधित्व को मजबूत करेगा।
विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह फैसला राजद के सामाजिक समीकरणों को मजबूती देगा और EBC मतदाताओं को साधने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है।