पटना।
देशभर में अपने शिक्षण अंदाज के लिए मशहूर कोचिंग शिक्षक खान सर ने अपनी शादी की तीसरी रिसेप्शन पार्टी पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में दी। खास बात यह रही कि इस बार पार्टी में सिर्फ लड़कों को ही बुलाया गया। समारोह में अधिकतर वे छात्र थे जो NEET और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह शादी समारोह पूरे एक हफ्ते तक चलेगा। इससे पहले 20 जून को हुई पार्टी में लड़कियों को आमंत्रित किया गया था। आज के रिसेप्शन में करीब 10 हजार छात्र पहुंचे, जो खान सर के पढ़ाए हुए या उनके ऑनलाइन-ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़े रहे हैं।
रिसेप्शन में क्या रहा खास?
खान सर ने छात्रों को संबोधित करते हुए शादी को जीवन का "नया पाठ" बताया।
समारोह में सीमित दावत के बजाय "छात्रों की उपस्थिति ही असली आशीर्वाद" कहा।
खान सर ने यह भी कहा कि “मेरे लिए मेरे छात्र ही मेरा परिवार हैं।”
सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं
खान सर की इस रिसेप्शन पार्टी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं। कई छात्र इसे "खान सर का अनोखा अंदाज" बता रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने इस तरह का आयोजन एक "छात्र-गुरु के रिश्ते की मिसाल" कहा।