पटना। पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अपने और अपने परिवार के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई को अनुचित और अवैध बताया है। उन्होंने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि उनके खिलाफ जो कदम उठाए गए हैं, वह राजनीति से प्रेरित प्रतीत होते हैं और इसकी निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए।
महापौर ने पीएम मोदी से नगर निगम की बोर्ड बैठक में हुई घटनाओं की भी जांच कराने की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बैठक के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह पूरी तरह से पूर्व नियोजित था और इसमें प्रशासन की भूमिका संदिग्ध रही।
सीता साहू ने पत्र में लिखा:
> "मैं प्रधानमंत्रीजी से आग्रह करती हूं कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ की गई अनुचित कार्रवाई की निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके और लोकतांत्रिक संस्थाओं की गरिमा बनी रहे।"
इस पूरे मामले पर अभी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन महापौर के इस पत्र के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।