पटना। बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी का दौर तेज़ हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयानों पर पलटवार करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने उन्हें खुली चुनौती दी है।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा,
> "अगर तेजस्वी यादव में हिम्मत है तो लखीसराय में आकर चुनाव लड़कर दिखाएं। इस बार उनकी स्थिति 2010 से भी ज्यादा खराब होगी। जनता उनका घमंड तोड़ देगी।"
डिप्टी सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव केवल हवा-हवाई बयानबाज़ी करते हैं और धरातल पर उनकी पकड़ कमजोर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार विकास के मुद्दों पर जनता के सामने है, जबकि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।
गौरतलब है कि लखीसराय विजय कुमार सिन्हा का गृहक्षेत्र और मजबूत सियासी गढ़ माना जाता है। ऐसे में तेजस्वी को वहां से चुनाव लड़ने की चुनौती देकर डिप्टी सीएम ने सियासी पारा चढ़ा दिया है।