झारखंड की राजधानी रांची में रविवार शाम लगभग 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हरमू स्थित भाजपा कार्यालय के पास कार और बाइक की जोरदार टक्कर में मां-बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर जुट गए।
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे हरमू से अरगोड़ा चौक तक लंबा जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने और जाम हटाने में जुटी रही।
जानकारी के मुताबिक, कार चला रहा स्वर्ण व्यवसायी नशे में धुत था। फिलहाल पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।
झारखंड और देशभर की ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज