दरभंगा जिले से पुलिस ने मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली दी थी। रिजवी पेशे से पंक्चर बनाने का काम करता है और साथ ही ड्राइवर भी है।
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद रिजवी का संबंध किसी राजनीतिक दल से प्रत्यक्ष रूप से नहीं है, लेकिन उसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के कार्यक्रमों में शामिल होते देखा गया है। इसके अलावा वह एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) के खिलाफ हुए आंदोलनों में भी सक्रिय रूप से हिस्सा ले चुका है।
फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
👉 बिहार और आस-पास की ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।