दरभंगा/पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने अपने भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के समर्थन में ऐसा बयान दिया है, जिसने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है।
दरअसल, वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने आईं रोहिणी आचार्या से जब तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बनाए जाने पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने शादी और सुहागरात का जिक्र करते हुए कहा – “जैसे शादी के बाद सुहागरात होती है, वैसे ही बिहार में तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है।”
उनका यह बयान मीडिया में सनसनी बन गया है। वहीं बीजेपी और जेडीयू नेताओं ने इसे तुरंत लपक लिया और आरजेडी पर निशाना साधना शुरू कर दिया।
रोहिणी आचार्या ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारें जनता से सिर्फ वादे करती हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं होता।
गौरतलब है कि रोहिणी आचार्या ने 2024 लोकसभा चुनाव में सारण सीट से आरजेडी प्रत्याशी के तौर पर किस्मत आजमाई थी। उस समय लालू यादव ने पूरी ताकत झोंकी थी, लेकिन उन्हें बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने शिकस्त दे दी थी।
👉 बिहार की राजनीति और ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।