बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण के दौरान अजीबो-गरीब नामों से आवेदन आने का सिलसिला जारी है। डॉग बाबू, मोनालिका, दरिंदा, सोनालिका ट्रैक्टर और डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब कैट कुमार नाम से आवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन मिलने का मामला सामने आया है।
ताज़ा मामला सासाराम जिले के नासरीगंज अंचल का है, जहां आरटीपीएस काउंटर पर कैट कुमार, पिता कैटी बॉस के नाम से ऑनलाइन आवेदन आया। हैरानी की बात यह है कि अभ्यर्थी के फोटो की जगह एक बिल्ली की तस्वीर लगाई गई थी और नाम भी उसी के अनुरूप रखा गया था।
जांच में यह मामला फर्जी निकला, जिसके बाद प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए एफआईआर दर्ज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के फर्जी आवेदन न सिर्फ सरकारी कार्य में बाधा डालते हैं, बल्कि कानूनी कार्रवाई के भी पात्र हैं।
गौरतलब है कि गहन मतदाता पुनरीक्षण के दौरान इस तरह के मज़ाकिया और फर्जी नामों वाले आवेदन लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है।
देश, बिहार और रोचक खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज